'हाय रे ये महंगाई!'
आज पूरे देश में लोग महंगाई से परेशान हो गए है, फिर भी सरकार महंगाई कम हो उस विषय पर कोई कदम उठा रहे हो ऐसा प्रतित नहीं हो रहा| दिन प्रति दिन महंगाई कम होने का नाम ही नहीं लेती| वो चाहे खाद्य चीजे हो, सोने जेसी कीमती धातु हो या फिर पेट्रोलियम पैदाश हो, सभी में भाव बढ़ते ही नजर आते है| चीनी पहले १६-१८
तक थी आज वो बढ़कर ४८-५० तक हो गई है| अनाज ओर दूध जो हररोज की जरुरत है, उसकी भी कीमत बढ़ रही है, तब तक सरकार क्या कर रही है?हम सब जानते है के संग्राहखोरी, भ्रष्टाचार ओर वायदे बाजार के कारन महंगाई बढ़ रही है, फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही| सरकार को जल्द ही इस पर कुछ कदम उठाना चाहिए|
-हीना राणा
गुजरात विद्यापीठ
अहमदाबाद,गुजरात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment